उत्तराखंड में आतंकी घुसपैठ की खबर, सेना और पुलिस ने साथ में किया मॉकड्रिल
देहरादून पुलिस ने इस मॉकड्रिल को नाम दिया ऑपरेशन शहर सुरक्षा
गुरुवार करीब 10 बजे भारतीय सेना की तरफ से उत्तराखंड पुलिस को अलर्ट जारी किया गया था। सूचना दी गई थी कि कुछ संदिग्ध दिखे हैं। इन सब बातों के मद्देनजर भारतीय सेना ने पुलिस के साथ मिलकर मॉकड्रिल की है।
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने इंडियन मिलिट्री एकेडमी, आरआईएमसी, आईआरडीओ और डील समेत कई केंद्रीय संस्थाओं में अभियान शुरू किया। देहरादून पुलिस ने इस मॉकड्रिल को ऑपरेशन शहर सुरक्षा नाम दिया है।
ऑपरेशन शहर सुरक्षा में पुलिस ने सेना के साथ मिलकर ये अभियान चलाया। थानाध्यक्ष शंकर सिंह बिष्ट ने इस बारे में बताया, ” सूचना के बाद पुलिस कई इलाकों में चेकिंग अभियान चला रही है।आईएमए में पासिंग आउट परेड के मद्देनजर सेना और पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
ऋषिकेश में भी चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। ऋषिकेश में कोतवाली पुलिस ने बैराज पुल पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। पुलिस के मुताबिक इंडियन मिलिट्री एकेडमी की सुरक्षा को लेकर सेना और पुलिस द्वारा सघन अभियान चलाया जा रहा है।