IANS

रिटेलरों को नए खरीदारों तक पहुंचाएगा ‘क्रिटियो कस्टमर एक्विजिशन’

नई दिल्ली, 9 मई (आईएएनएस)| प्रमुख ई-कॉमर्स मार्केटिंग टेक्नॉलजी कंपनी क्रिटियो ने बुधवार को भारत में ‘क्रिटियो कस्मटर एक्विजिशन’ लांच लिया, जो खुदरा विक्रेताओं को नए ग्राहकों को लक्षित कर डायनेमिक विज्ञापनों को पहुंचाने में मदद करेगा।

कंपनी ने बुधवार को कहा कि एपीएसी (एशिया प्रशांत क्षेत्र) देशों में भारत दूसरा देश है जहां कंपनी ने इसे लांच किया है, जो भारतीय बाजार के रणनीतिक महत्व को दर्शाता है और तेजी से विकसित होती ई-कॉमर्स बाजार में दीर्घकालिक प्रतिबद्धता का प्रदर्शन करता है।

बयान में कहा गया कि ‘क्रिटियो कस्मटर एक्विजिशन’ खुदरा विक्रेताओं को नए ग्राहकों को लक्षित कर डायनेमिक विज्ञापनों को पहुंचाने में सक्षम बनाता है, जो ग्राहक की वर्तमान रुचि पर आधारित होती है।

क्रिटियो इंडिया के महाप्रबंधक सिद्धार्थ दाभाडे ने कहा, ऑनलाइन खुदरा विक्रेता हमेशा नए खरीदारों को वेबसाइट पर लाने तथा राजस्व बढ़ाने के प्रभावी तरीकों की तलाश में रहते हैं। क्रिटियो कस्टमर एक्विजिशन न सिर्फ उन्हें वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ाने में मदद करता है, बल्कि यह खरीदारों के निजी पसंद के उत्पादों को मुहैया कराने की चुनौतियों से निपटने में भी मदद करता है।

उन्होंने कहा, हमारा यह समग्र समाधान खुदरा विक्रेताओं को एंड-टू-एंड सेवा मुहैया कराएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close