सीरिया पर चर्चा के लिए नेतन्याहू रूस रवाना
जेरूसलम, 9 मई (आईएएनएस)| इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू बुधवार को रूस के लिए रवाना हो गए। नेतन्याहू रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से सीरिया में दोनों देशों की सेनाओं के बीच समन्वय के बारे में बातचीत करेंगे। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, नेतन्याहू ने रवानगी से पहले कहा, मैं रूसी राष्ट्रपति के साथ महत्वपूर्ण वार्ता के लिए जा रहा हूं। हमारे बीच बैठक हमेशा महत्वपूर्ण होती है और यह भी विशेष है।
उन्होंने कहा, सीरिया में वर्तमान में जो हो रहा है, उसके मद्देनजर रूसी सेना व आईडीएफ (इजरायल डिफेंस फोर्सेज) के बीच समन्वय सुनिश्चित करना जरूरी है।
अमेरिका ने मंगलवार को ईरान परमाणु समझौते से हटने की घोषणा की थी। इजरायल इस समझौते के सख्त खिलाफ रहा है।
इजरायल ने बार-बार दोहराया है और फिर से कहता है कि वह ईरान के सीरिया में बढ़ते प्रभाव को ‘खतरा’ मानता है और वह ईरान के सीरिया में प्रवेश की इजाजत नहीं देगा, जिसकी वजह से इजराल ने सीरियाई क्षेत्र में ईरानी लक्ष्यों पर हवाई हमले किए हैं।
इजरायली नेता ने रूस से ईरान की सीरिया में मौजूदगी को रोकने को कहा है, जहां रूसी व ईरानी सेनाएं बशर अल-असद के शासन का समर्थन कर रही हैं।