बैडमिंटन : आस्ट्रेलिया ओपन से बाहर हुए अजय, राहुल
सिडनी, 9 मई (आईएएनएस)| भारत के बैडमिटन खिलाड़ी अजय जयराम और राहुल यादव चिट्टाबोइना आस्ट्रेलिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट से बुधवार को हारकर बाहर हो गए। अजय को पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में जापान के रिची ताकेशहीटा और राहुल को इंडोनेशिया के पणजी अहमद मौलाना ने मात दी।
रिची ने अजय को एक घंटे और 12 मिनट तक चले मैच में 20-22, 22-20, 21-17 से मात देकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है। राहुल को अहमद ने 36 मिनटों के भीतर 11-21, 17-21 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया।
भारत के एक अन्य बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन भी पहले दौर में बाहर हो गए। उन्हें हांगकांग के सातवीं सीड खिलाड़ी ली चेयुक यू ने एक घंटे और एक मिनट तक चले मैच में 20-22, 21-13. 19-21 से हराकर बाहर किया।
इसके अलावा, महिला एकल वर्ग में कृष्ण प्रिया कुदारावल्ली को भी हार मिली। उन्हें इंडोनेशिया की युलिया योसेफिन सुसांतो ने 44 मिनट तक चले मुकाबले में सीधे गेमों में 21-18, 22-20 से मात देकर बाहर किया।
पुरुष युगल वर्ग में रोहन कपूर-शिवम शर्मा और फ्रांसिस एल्विन- के. नंदागोपाल की जोड़ी को भी निराशा हाथ लगी।
रोहन और शिवम की जोड़ी को मलेशिया की तांग जी चेन और गोह सून हुआत की जोड़ी ने 46 मिनट तक चले मैच में 21-15, 15-21, 21-7 से हराकर बाहर किया है।
फ्रांसिस और नंदगोपाल की आठवीं सीड जोड़ी रिटायर्ड हर्ट होकर बाहर हुई है।