IANS

वित्त मंत्रालय की कार्यप्रणाली पर राहुल ने की मोदी की खिंचाई

नई दिल्ली, 8 मई (आईएएनएस)| कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को वित्त मंत्रालय की कार्यप्रणाली को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खिंचाई की। राहुल गांधी ने मोदी द्वारा वित्त मंत्री अरुण जेटली को लिखे एक पत्र के रूप में अपना ट्वीट किया।

वित्त मंत्री अरुण जेटली अपने किडनी के प्रत्यारोपण के लिए अस्पताल में भर्ती हैं। वित्त सचिव हंसमुख अधिया एक पखवाड़े की छुट्टी पर हैं।

राहुल गांधी ने ट्वीट में मोदी के नाम से जेटली को लिखा, प्रिय वित्त मंत्री, आप अस्वस्थ हैं और वित्त सचिव आंतरिक शांति की तलाश में अपने गुरु के साथ छुट्टी पर हैं, ऐसे में मैंने अगली सूचना तक वित्त मंत्रालय को बंद करने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय पहले की ही तरह वित्तीय नीति से जुड़े सभी फैसले लेता रहेगा। प्रधानमंत्री।

इस ट्वीट के साथ उन्होंने एक समाचार को भी अटैच किया है जिसका शीर्षक है ; ‘वित्त मंत्रालय के धराशायी होने की संभावना-जेटली हैं नहीं और वित्त सचिव एक बाबा के साथ मना रहे हैं छुट्टियां।’

इस समाचार में कहा गया था, जेटली एक महीने से कार्यालय नहीं आ रहे हैं। अधिया ने भी सामान्य से लंबी, 16 दिनों की अवधि की छुट्टी ली है और वे अपने गुरु स्वामी विशारदानंद सरस्वती के साथ मैसुरु में योग/ध्यान के लिए जा रहे हैं। वह पांच से 20 मई तक छुट्टी पर हैं। उनकी अनुपस्थिति में व्यय सचिव ए. एन. झा द्वारा कार्यभार संभालने की संभावना है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close