IANS

एथलीट जिम थोरपे पर आधारित फिल्म का निर्माण करेंगी जोली

लॉस एंजलिस, 8 मई (आईएएनएस)| अभिनेत्री-फिल्मनिर्माता एंजेलिना जोली मूल अमेरिकी एथलीट जिम थोरपे की जीवनी पर फिल्म का निर्माण करने जा रही हैं। वेरायटी डॉट कॉम की खबर के मुताबिक, जोली और एस्केप आर्टिस्ट प्रोडक्शन के टोड्ड ब्लैक एवं स्टीव टिश ‘ब्राइट पाथ : द जिम थोरपे स्टोरी’ का निर्माण करेंगे।

मार्टिन सेंसमायर विश्व प्रसिद्ध एथलीट की जीवनी पर आधारित फिल्म के स्टार और सह निर्माता होंगे। अब्राहम टेलर भी फिल्म के निर्माण के लिए टीम से जुड़ने वाले।

थोरपे को आधुनिक खेलों के इतिहास के सबसे महान एथलीटों में से एक के रूप में जाना जाता है। थोरपे सैक और फॉक्स राष्ट्र के सदस्य थे। अमेरिका का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने 1912 में दो ओलंपिक स्वर्ण पदक जीते थे। हालांकि उनकी नागरिकता मूल अमेरिकियों के जातिसंहार की अवधि के दौरान अमान्य हो गई थी।

जोली ने कहा, इस फिल्म पर काम करने को लेकर मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं।

उन्होंने कहा, मुझे बिल थोरपे के साथ समय बिताने का सौभाग्य मिला और इस फिल्म को बनाने में थोरपे परिवार और जनजाति से सुनने और मार्गदर्शन मिला।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close