IANS

ओलम्पिक चैंपियन येगो की नजरें स्वर्ण पर

नैरोबी, 8 मई (आईएएनएस)| केन्या के भाला फेंक एथलीट और ओलम्पिक चैंपियन जूलियस येगो का मानना है कि अगस्त में नाइजीरिया के असाबा में होने वाले अफ्रीकी एथलेटिक्स चैंपियनशिप में वह फिर से स्वर्ण पदक अपने नाम कर सकते हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अपने कौशल में सुधार के लिए येगो 26 मई को अमेरिका में होने वाले डायमंड लीग के तीसरे चरण में हिस्सा नहीं लेंगे।

केन्या के 28 वर्षीय एथलीट येगो पिछले सप्ताह कतर की राजधानी दोहा में हुए डायमंड लीग में आठवें स्थान पर रहे थे। हालांकि, इस सीजन में उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और पिछले नौ महीनों में वह पहली बार 80 मीटर के मार्क को छूने में सफल रहे हैं।

येगो ने कहा, क्या शानदार सीजन रहा है। चुनौतियों के बावजूद अगले टूर्नामेंटों में मैं अपने प्रदर्शन में सुधार करने के लिए उत्साहित हूं।

अफ्रीका चैंपियनशिप येगो के लिए एक अहम टूर्नामेंट साबित होने वाला है जहां उनकी नजरें स्वर्ण पर लगी हुई है। येगो इस प्रदर्शन से अगस्त में चेक गणराज्य में होने वाले विश्वकप में टीम में जगह बनाना चाहेंगे।

उन्होंने कहा, धीमी शुरुआत से मैं खुश हूं। जैसा कि आपने देखा होगा मैंने जल्द ही सीजन की शुरुआत कर दी थी। मैंने 80 मीटर के मार्क को भी हासिल कर लिया है और अब 90 मीटर को हासिल करने का लक्ष्य है जिसे मैं जल्द ही हासिल कर लूंगा।

येगो को जर्मनी के थोमस रोहलर (91.78), और जोहांग वेटर और आंद्रियास होफमैन (90.08) से हार का सामना करना पड़ा था जबकि राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन नीरज चोपड़ा चौथे नंबर पर रहे थे।

ये सभी खिलाड़ी अमेरिका में होने वाले डायमंड लीग में भाग लेंगे, लेकिन येगो इसमें हिस्सा नहीं ले पाएंगे। उनका मानना है कि इस उन्हें अपने प्रदर्शन में सुधार करने और लय हासिल करने में मदद मिलेगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close