कांस्य पदक के साथ स्वदेश लौटी द. कोरिया टेटे टीम
सियोल, 8 मई (आईएएनएस)| दक्षिण कोरिया की पुरुष व महिला टेबल टेनिस टीम स्वीडन में आयोजित विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर मंगलवार को स्वदेश लौट आईं। समाचार एजेंसी योनहाप की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले सप्ताह स्वीडन में हुए महिला टीम ने वर्ल्ड टीम टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में सुर्खियां बटोरी थीं।
इस चैम्पियनशिप में दक्षिण और उत्तर कोरिया की टीमों ने 27 साल बाद साथ मिलकर हिस्सा लिया था।
उत्तर और दक्षिण कोरिया की महिला टेबल टेनिस टीम ने क्वार्टर फाइनल से पहले एक संयुक्त टीम बनाने का फैसला किया था। टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी, जहां उसे जापान के हाथों हारकर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
वर्ष 2012 के बाद से यह पहला मौका है जब द. कोरिया की टीम ने कांस्य पदक जीता है जबकि उत्तर कोरिया लगातार दूसरी बार कांस्य अपने नाम करने में सफल रही है।
साल 2012 के बाद से दक्षिण कोरिया का विश्व चैम्पियनशिप में यह पहला टीम का कांस्य पदक है और उत्तर कोरिया को लगातार दूसरा कांस्य पदक हासिल हुआ है।
उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन ने एक ऐतिहासिक मुलाकात की थी, जिसमें दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच खेलों के क्षेत्र में आदान-प्रदान करने सहमत हुए थे। इसके बाद ही दोनों देशों की टीमें एक हुई थीं।
दक्षिण कोरिया को 18 अगस्त से इंडोनेशिया में शुरु होने वाले एशियाई खेलों में भी कोरियाई टीम के एक होने की उम्मीद है। द. कोरिया ने इस पर समीक्षा करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) के समक्ष एक प्रस्ताव भी रखा है।
विश्व चैंपियनशिप में दक्षिण कोरिया के पांच और उत्तर कोरिया के चार खिलाड़ियों ने कांस्य पदक हासिल किया।
उत्तर कोरिया की पुरुष टीम को सेमीफाइनल में जर्मनी से 2-3 से हारने के बाद कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।