बेहतरीन एशियाई खिलाड़ियों से भिड़ने का मौका देता है एशियन कप : बाइचुंग
नई दिल्ली, 8 मई (आईएएनएस)| भारत के दिग्गज फुटबाल खिलाड़ियों में से एक बाइचुंग भूटिया राष्ट्रीय फुटबाल टीम के एएफसी एशियन कप-2019 में प्रवेश से बेहद खुश हैं। बाइचुंग का मानना है कि इस टूर्नामेंट के जरिए भारतीय फुटबाल टीम के खिलाड़ियों को एशियन के बेहतरीन खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने का मौका मिलता है।
भारतीय टीम के एएफसी एशियन कप टूर्नामेंट में क्वालीफाई करने के लाभों के बारे में बात करते हुए बाइचुंग ने कहा, यह हमारे लिए सबसे बड़ा टूर्नामेंट है। यह एक ऐसा मंच है, जिसमें हमें बेहतरीन एशियाई खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने का मौका मिलता है, जो पूरे विश्व में कई लीगों और टूर्नामेंटों में हिस्सा लेते हैं।
भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 100 मैच खेलने वाले बाइचुंग का मानना है कि इस प्रकार के टूर्नामेंट भारतीय फुटबाल को लोकप्रियता भी देते हैं। उन्होंने कहा, भारतीय फुटबाल टीम के लिए एएफसी एशिया कप जैसे कोंटिनेंटल टूर्नामेंट में क्वालीफाई करना जरूरी है। ऐसे टूर्नामेंटों से हमें अनुभव के साथ-साथ काफी कुछ सीखने को भी मिलता है और यह भारतीय फुटबाल को काफी लोकप्रियता भी देता है।
एएफसी एशियन कप में भारतीय टीम के प्रवेश पर खुशी जताते हुए बाइचुंग ने कहा, मुझे सबसे अधिक खुशी इस बात की है कि भारतीय टीम को अलग ग्रुप में शामिल किया गया है। वह ईरान, जापान, आस्ट्रेलिया और दक्षिण कोरिया जैसी टीमों के साथ एक ग्रुप में नहीं है, क्योंकि हमें उन सभी टीमों से अलग हैं, जिन्होंने इस साल फीफा विश्व कप में प्रवेश हासिल किया है।