अमेरिकी संरक्षणवाद के कारण यूरोप में इस्पात की आपूर्ति बढ़ी
बर्लिन, 8 मई (आईएएनएस)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा इस्पात (स्टील) के अंतर्राष्ट्रीय आयात पर लगाए गए नए शुल्क से यूरोपीय बाजारों में वस्तुओं की आपूर्ति में तीव्र वृद्धि देखी गई है। जर्मन स्टील उद्योग संघ ने सोमवार को इसकी चेतावनी दी है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की खबर के मुताबिक, जर्मन स्टील उद्योग संघ के अध्यक्ष हांस जुएरगेन कर्कहॉफ ने एक समाचारपत्र को बताया कि 2018 के शुरुआती महीनों में रूस और तुर्की जैसे देशों के यूरोप से स्टील निर्यात में वृद्धि देखी गई है।
कर्कहॉफ ने यूरोपीय संघ से आग्रह किया है कि वह ट्रंप के ‘पहले अमरिका’ वाले सिद्धांत के प्रतिकूल प्रभावों के खिलाफ प्रतिकारी कदम उठाए।
वाशिंगटन ने हालांकि अमेरिकी शुल्क से ईयू को अस्थाई विस्तार में छूट दे रखी है।
ईयू आयोग के प्रतिनिधि स्टील और अल्युमीनियम शुल्क पर स्थाई छूट प्राप्त करने के प्रयास में अमेरिकी व्यापार अधिकारियों से फिलहाल बातचीत कर रहे हैं।