IANS

अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए रहाणे को कमान, नायर की वापसी

बेंगलुरू, 8 मई (आईएएनएस)| अफगानिस्तान के खिलाफ 14 जून से होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का मंगलवार को ऐलान कर दिया गया। विराट कोहली की गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे को टीम की कमान सौंपी गई है। इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक लगा कर इतिहास रचने वाले बल्लेबाज करुण नायर की टीम में वापसी हुई है। विराट इस मैच के समय इंग्लिश काउंटी क्लब सरे के साथ खेल रहे होंगे।

यहां हुई भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की अखिल भारतीय चयन समिति की बैठक में टीम का चयन किया गया।

चयनसमिति ने युवा तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर को भी टेस्ट टीम में मौका दिया है। ईशांत शर्मा को भी टीम में शामिल किया गया है। समिति ने रोहित शर्मा को भी आराम दिया है।

अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), शिखर धवन, मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, करुण नायर, रिद्धिमार साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या, ईशांत शर्मा, शार्दूल ठाकुर।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close