IANS

प्रशंसकों के सामने संन्यास लेना चाहते हैं मार्टिनेज

सान सेबेस्टियन (स्पेन), 8 मई (आईएएनएस)| रियल सोसिएदाद के चोटिल डिफेंडर कार्लोस मार्टिनेज को स्पेनिश फुटबाल क्लब के लिए लेगानेस के खिलाफ आगामी मैच में मैदान पर उतरने की उम्मीद है। इस मैच के जरिए मार्टिनेज प्रशंसकों की मौजूदगी में फुटबाल मैदान से संन्यास लेना चाहते हैं।

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, एनोएटा स्टेडियम में अपनी टीम के साथी खिलाड़ियों और क्लब कार्यकारियों की मौजूदगी में एक फेयरवेल समारोह में मार्टिनेज ने कहा, मैं मैदान पर रहने का हर प्रयास करूंगा, क्योंकि पांच दिन अब भी बाकी हैं। हम देखेंगे।

मार्टिनेज ने 2016 के बाद से एक भी मैच नहीं खेला। उनका कहना है कि वह क्लब द्वारा उनके करार को समाप्त किए जाने के फैसले से निराश हैं, क्योंकि कुछ चीजें सही नहीं हुई हैं।

मार्टिनेज ने कहा, मैंने अभी इन खबरों को स्वीकार नहीं किया है और ऐसे में मेरे लिए जुबिएटा न जाना काफी मुश्किल होगा। मेरे लिए सोसिएदाद क्लब के बारे में न सोचना मुश्किल होगा, क्योंकि यह मेरी जिंदगी है। मैं 14 साल की उम्र में इस क्लब में आया था और यहां से फिर कहीं नहीं गया।

क्लब के अध्यक्ष जोकिन अपेरिबे ने कहा, मार्टिनेज ने 2000 में सोसिएदाद क्लब में कदम रखा था और यह एक पूरे जीवन के बराबर है।

इसके साथ ही अध्यक्ष ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने के लिए डिफेंडर मार्टिनेज का आभार जताया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close