IANS

हरभजन के साथ साप्ताहिक टॉक शो लेकर आया क्विक हील

पुणे, 7 मई (आईएएनएस)| इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और आईटी सिक्योरिटी के लिए सॉफ्टवेयर बनाने वाली जानी-मानी कंपनी-क्विक हील ने भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी हरभजन सिंह के साथ मिलकर ‘क्विक हील भज्जी ब्लास्ट विद सीएसके’ नाम से टॉक शो लांच करने की घोषणा की है। यह एक प्रकार का साप्ताहिक टॉक शो होगा, जिसमें देश-विदेश के लोकप्रिय क्रिकेट खिलाड़ी चर्चा करेंगे। इस चैनल का प्रचारक साझेदार चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) है, जिसके लिए अभी हरभजन आईपीएल में खेल रहे हैं।

पुणे के एक होटल में सोमवार को आयोजित एक समारोह में इस शो के लांच की घोषणा की गई। इस मौके पर हरभजन ने अपनी हाजिर जवाबी और आत्मविश्वास से सभी सवालों के जवाब दिए।

यह शो 20 से 25 मिनट की अवधि तक होगा, जिसमें ड्रेसिंग रूम के अनौपचारिक व मस्ती भरे माहौल के बारे में चर्चा की जाएगी। इसमें रैपिड फायर, रैप बैटल और ओपिनियन्स और हू सेड वट जैसे खेल होंगे। इसमें खिलाड़ियों के मैच के बाद पर्दे के पीछे के राज बताए जाएंगे।

इस पर हरभजन ने कहा, साक्षात्कार के दौरान क्रिकेट के सितारे बहुत सभ्य और शांत नजर आते हैं, लेकिन जो कोई भी ड्रेसिंग रूम के करीब जाता है वह जानता है कि वास्तविकता से चीजें कितनी दूर हैं। आप जितने भी लोगों से मिलते हैं, उनमें शायद खिलाड़ी सबसे अधिक शरारती और बे-अदब होते हैं। वह आपस में एक-दूसरे को परेशान करने के लिए कई चीजें करते हैं। ऐसे में ‘क्विक हील भज्जी ब्लास्ट विद सीएसके’ के साथ मैं ऐसी ही अनदेखी चीजों को साझा करना चाहता हूं, जो क्रिकेट प्रेमियों को काफी पसंद आएंगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close