IANS

श्री गंगानगर में मेदांता ने खोला 200 बेड का अस्पताल

श्रीगंगानगर, 6 मई (आईएएनएस)| श्रीगंगानगर में मेदांता ने विश्वस्तरीय 200 बेड का अस्पताल खोला है। यहां पर इलाज के उन्नत तथा अत्याधुनिक विकल्प उपलब्ध होंगे तथा मेदांता – द मेडसिटी, गुरुग्राम से विषेशज्ञ नियमित तौर पर आते रहेंगे। टेलीमेडिसीन सेवाओं के जरिये मरीजों को रियल टाईम में मेदांता के विषेशज्ञ डॉक्टरों का परामर्श घर बैठे ही मिलेगा। क्रिटिकल केयर के लिए यह अस्पताल मेदांता की एयर एवं रोड एम्बुलेंस सुविधा भी प्रदान करेगा।

मेदांता के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, डॉ. नरेष त्रेहान ने नाथनवाली, हनुमानगढ़-सूरतगढ़ बाईपास पर मेदांता एस. एन. सुपर स्पेशियल्टी अस्पताल का उद्घाटन किया।

इस मौके पर डॉ. नरेश त्रेहान ने कहा, श्रीगंगानगर में सर्वश्रेष्ठ हेल्थकेयर उपलब्ध करा कर सभी को विश्वस्तरीय हेल्थकेयर प्रदान करने का अपना उद्देश्य पूरा कर रहे हैं। एक सेहतमंद भारत के उद्देश्य के साथ मेदांता एस. एन. सुपर स्पेशियल्टी हॉस्पिटल इस शहर एवं राजस्थान और पंजाब के नजदीकी इलाकों में हेल्थकेयर सेवाओं की कमी को पूरा करेगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close