IANS

मप्र में विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा आयोग

भोपाल, 6 मई (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश में इसी साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी क्रम में नौ मई से सात जुलाई तक राजधानी स्थित प्रशासनिक अकादमी में प्रशिक्षण दिए जाने का कार्यक्रम तय कर दिया गया है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से रविवार को उपलब्ध कराए गए ब्यौरे के अनुसार, आयोग के निर्देश पर सभी उपजिला निर्वाचन अधिकारी और 230 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारियो एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी को प्रशिक्षण देने का कार्यक्रम निर्धारित किया है। प्रशिक्षण नौ मई से सात जुलाई तक भोपाल स्थित प्रशासन अकादमी में होगा। सर्टिफिकेशन प्रोग्राम के तहत अधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े विभिन्न विषयों की सूक्ष्मता से जानकारी दी जाएगी।

आयोग ने सर्टिफिकेशन प्रोग्राम के अंतर्गत प्रशिक्षण देने के लिए मध्यप्रदेश, गुजरात व उत्तरप्रदेश से दो-दो और हरियाणा एवं पंजाब से एक-एक रिसोर्स पर्सन, मास्टर ट्रेनर को नियुक्त किया है। इन सभी का प्रशिक्षण भी नौ मई से 12 मई तक अकादमी में होगा। पहले बैच का प्रशिक्षण 9-10 मई को तथा दूसरे बैच का प्रशिक्षण 11-12 मई को होगा।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सलीना सिंह ने सभी जिला कलेक्टर को उप जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निग एवं सहायक रिटर्निग आफीसर को प्रशिक्षण में भेजने के निर्देश दिए हैं। निर्वाचन अधिकारियों की चार-चार दिवसीय प्रशिक्षण होगा।

सिंह के अनुसार, प्रशिक्षण में 741 निर्वाचन अधिकारी भाग लेंगे। इन्हें अभ्यर्थियों की पात्रता एवं अपात्रता, नामांकन, नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा (जांच), डाक मतपत्र, नाम निर्देशन-पत्र वापस लेने की प्रक्रिया, उम्मीदवारों को चुनावचिन्ह का आवंटन, ईवीएम एवं वीवीपैट, निर्वाचन क्षेत्र संबंधी प्लान, सुरक्षा व्यवस्था, आदर्श आचरण संहिता, निर्वाचन व्यय मनीटरिंग, मतदान दिवस की व्यवस्थाएं, मतदान दल एवं मतदानकर्मी, विभिन्न आईटी एप्लीकेशन तथा मतगणना और परिणाम की घोषणा संबंधी विस्तृत प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close