Main Slideराजनीतिराष्ट्रीय

कर्नाटक के चित्रदुर्ग में दहाड़े प्रधानमंत्री मोदी, कहा – बस गरीब-गरीब का जाप करती है कांग्रेस

कर्नाटक में दिखा पीएम नरेंद्र मोदी का बाहुबली अवतार

कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने बाहुबली अवतार में आ गए हैं। कर्नाटक के चित्रदुर्ग में चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

अपने चुनावी भाषण में कांग्रेस पार्टी पर वार करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ” हमेशा चुनाव जीतने के लिए गरीब-गरीब का जाप करने वाली कांग्रेस की गरीब के बेटे के प्रधानमंत्री बनने के बाद पोल खुल गई है।”

आइए जानते हैं प्रधानमंत्री के दमदार भाषण के कुछ प्रमुख अंश

  1. जल्द ही चित्रदुर्ग भारत के आधुनिक विज्ञान का केंद्र बनने जा रहा है, यहां की धरती ‘जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान’ के मंत्र की पर्याय है।’
  2. ‘इसी धरती पर इसरो द्वारा चंद्रयान 2 मिशन की तयारी की जा रही है। मैं इस काम में लगे सभी लोगों को बधाई देता हूं।’
  3. ‘ हमारी पार्टी ने पहला मौका मिलते ही बिना जाति, धर्म को देखते हुए महान वैज्ञानिक अब्दुल कलाम को राष्ट्रपति बनाया था और जब दूसरी बाद हमें वोट मिला तो हमने गरीब दलित परिवार में पैदा हुए रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति बनाया।’
  4. ‘भाजपा की सरकार बनने के बाद दलितों और आदिवासियों का अपमान करने वाले कानून को और कड़ा बनाया गया।’
  5. ‘ भाजपा ने अपने घोषणापत्र में एसटी समुदाय के लिए मडकरी नायाकरी हाउसेस स्कीम की योजना का वादा किया है। एससी समुदाय के लिए मादारा चेन्नइया योजना बनाने का वादा किया गया है। कांग्रेस यहां के वीरों को भूल गई, हम यहां के वीरों को कभी नहीं भूले ।’
  6. ‘ कर्नाटक के निर्माता और कांग्रेस के अध्यक्ष रहे लिजलिंगप्पा के साथ कांग्रेस ने क्या किया, इतने बड़े नेता को कांग्रेस के परिवार और बड़े नेताओं ने उन्हें अपमानित करने का एक भी मौका नहीं छोड़ा। उनका अपराध क्या था, उन्होने नेहरू की गलत आर्थिक नीतियों पर सवाल उठाए थे, इसलिए उनकी दुर्दशा कर दी गई।’
  7. ‘कांग्रेस के नेताओं के नाम के आगे-पीछे कई नाम लग जाते हैं, लेकिन मैंने चित्रदुर्ग में पहली बार सुना कि एक मंत्री के नाम के आगे डील लगा है, यानी जब तक डील नहीं होती ये दिल से काम नहीं करते, कांग्रेस दिलवाली नहीं डीलवाली है।’
Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close