IANS

हैदराबाद रीजनल रिंग रोड के लिए 5,500 करोड़ रुपये मंजूर

हैदराबाद, 5 मई (आईएएनएस)| केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को हैदराबाद रीजनल रिंग रोड परियोजना के लिए 5,500 करोड़ रुपये मंजूर करने की घोषणा की।

प्रस्तावित 363 किलोमीटर रिंग रोड से शहर में यातायात की समस्या दूर होने की उम्मीद की जा रही है।

मंत्री ने केंद्रीय सड़क कोष (सीआरएफ) के तहत तेलंगाना के लिए 1,700 करोड़ रुपये की घोषणा की और प्रदेश सरकार से मंजूरी के लिए प्रस्ताव सौंपने को कहा।

उन्होंने यहां चार सड़क परियोजनाओं की आधारिशला रखते हुए ये घोषणाएं कीं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह मेदनूर-बोधन-निजामाबाद मार्ग को 68 किलोमीटर तक चार लेन का बनाने के लिए 1,000 करोड़ रुपये मंजूर करने जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पिछले चार साल में केंद्र सरकार ने तेलंगाना में राष्ट्रीय राजमार्ग की लंबाई 2,443 किलोमीटर से बढ़ाकर 5,514 किलोमीटर कर दी है।

तेलंगाना के महानगर प्रशासन मंत्री के. टी. रामा राव ने रणनीतिक विकास परियोजना के लिए केंद्र की मदद मांगी।

परियोजना के तहत प्रदेश सरकार हैदराबाद में फ्लाईओवर, स्काईवे और एलीवेटेड कॉरिडोर का निर्माण कर 23,000 करोड़ रुपये की लागत से 54 जंक्शन का विकास कर रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close