IANS
फिलीपींस में 6.1 तीव्रता का भूकंप
मनीला, 5 मई (आईएएनएस)| फिलीपींस के लुजॉन द्वीप पर शनिवार को 6.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। यहां से हालांकि अभी तक किसी के भी हताहत होने या सुनामी की चेतावनी जारी होने की रिपोर्ट नहीं आई है।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने कहा कि भूकंप का हायपोसेंटर (उद्गम स्थल) जमीन से 17 किलोमीटर नीचे था।
भूकंप का केंद्र कटानड्यूएंस द्वीप के 58 किलोमीटर उत्तरपश्चिम में स्थित था।
फिलीपींस भूकंपीय एजेंसी ने कहा कि भूकंप के बाद ऑफ्टरशॉक की संभावना है।
प्रशांत महासागर के सुनामी चेतावनी प्रणाली ने भूकंप को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की है।