IANS
नैसकॉम फाउंडेशन, ईक्लर्क्स ने 480 इंजीनियरिंग छात्र/छात्राओं को किया प्रशिक्षित
नई दिल्ली, 4 मई (आईएएनएस)| नैसकॉम फाउंडेशन ने शुक्रवार को कहा कि उसने वैश्विक क्रिटिकल व्यावसायिक सेवा प्रदाता ईक्र्लक्स के सहयोग से 480 से अधिक इंजीनियरिंग छात्र/छात्राओं को ‘रोजगार क्षमता बढ़ाने के कौशल’ का प्रशिक्षण दिया।
नैसकॉम फाउंडेशन ने एक बयान में कहा, यह प्रशिक्षण कार्यक्रम ‘ईस्किल रोजगार क्षमता उन्नयन कार्यक्रम’ के तहत चलाया गया।
बयान में कहा गया, इस कार्यक्रम के तहत 530 से ज्यादा छात्र/छात्राओं ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से 64 फीसदी लड़कियां थी।
बयान में आगे कहा गया, कुल 480 छात्र/छात्राओं ने नैसकॉम के क्षेत्र कौशल परिषद की सर्टिफिकेशन परीक्षा में सफलता प्राप्त की।