प्रदेश
SHOCKING! दिल्लीवाले पी रहे घटिया दूध, अमूल और मदर डेयरी के नमूने जांच में फेल
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को कहा कि जांच में अमूल और मदर डेयरी का दूध अपेक्षित मानकों पर खरा नहीं उतरा है। मंत्री ने बताया कि दोनों ब्रांड समेत दूध के 21 नमूने जांच के दौरान मानकों के अनुसार नहीं पाए गए।
जैन ने मीडिया को बताया कि ये नमूने असुरक्षित नहीं थे मगर इनमें वसा व अन्य घटकों की मात्रा निर्धारित स्तर पर नहीं पाई गई। पूरे शहर से 13 और 28 अप्रैल के दौरान संग्रह किए गए 165 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 21 नमूने मानकों पर खरे नहीं उतरे।
उन्होंने यह भी बताया कि सभी मामलों को अदालत अग्रसारित किया जाएगा। इसके लिए 5,000 से पांच लाख रुपये तक जुर्माना लगाया जाएगा।