सेरेना विलियम्स ने मेड्रिड ओपन से नाम वापस लिया
मेड्रिड, 3 मई (आईएएनएस)| अमेरिका की महिला टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स ने मुटुआ मेड्रिड ओपन से अपना नाम वापस ले लिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें अभी और अभ्यास करने की जरूरत है।
इस बात की जानकारी टूर्नामेंट निदेशक ने गुरुवार को दी।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, 2012 और 2013 में मेड्रिड ओपन का खिताब जीत चुकीं विलियम्स के स्थान पर उनकी हमवतन कोको वानडेवेगे इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी।
टूर्नामेंट के निदेशक मानोलो संटाना ने कहा, हमें सेरेना की कमी बेहद खलेगी। हम उम्मीद करते हैं कि वह जल्द ही अपनी पुरानी फॉर्म में लौटें।
उन्होंने कहा, वह एक शानदार विजेता खिलाड़ी हैं। उन्होंने हमेशा इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है। हमें उम्मीद है कि भविष्य में वह अच्छा करेंगी।
विलियम्स इटेलियन ओपन से कोर्ट पर वापसी कर सकती हैं। यह टूर्नामेंट 14 से 22 मई के बीच खेला जाएगा।