भारत में एल क्लासिको की लाइव स्क्रीनिंग कराएगी स्पेनिश लीग
मुंबई, 3 मई (आईएएनएस)| स्पेन की शीर्ष फुटबाल लीग लालीगा द्वारा दुनिया के दो सर्वश्रेष्ठ क्लब रियल मेड्रिड और एफसी बार्सिलोना के बीच होने वोले मैच की लाइव स्क्रीनिंग का आयोजन यहां इंस्टिटुटो केरवेंटेज में होगा।
एफसी बार्सिलोना इस बहुप्रतीक्षित मैच के लिए छह मई को कैम्प नोउ में रियल मेड्रिड की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। 25वीं बार स्पेनिश लीग का खिताब जीतने के बाद यह बार्सिलोना का पहला मैच होगा।
इस सीजन में सैंटियागो बर्नबू पर हुए मैच के बाद दोनों टीमों के बीच यह दूसरी भिडं़त होगी। पहले मैच में बार्सिलोना ने 3-0 से जीत दर्ज की थी। लियोनेल मेस्सी, क्रिस्टियानो रोनाल्डो, फिलिप कॉटिन्हो, गैरेथ बेल एवं अन्य स्टार खिलाड़ी इस मैच में नजर आएंगे।
लालीगा इंडिया के कंट्री मैनेजर जोस कैचेजा ने कहा, दो सुपरपावर्स के बीच मुकाबले की लाइव स्क्रीनिंग का आयोजन करते हुए हम बेहद खुश हैं। पसंदीदा टीमों को सहयोग करना एक रोमांचक अनुभव है। यह मैच दुनिया भर के सभी फुटबाल प्रशंसकों का ध्यान आकर्षित करेगा और भारत के प्रशंसक अत्यधिक जुनून के साथ इसका आनंद उठाएंगे। हम और इंस्टिटुटो करवेंटेज प्रशंसकों को एक ऐसा अनुभव उपलब्ध कराना चाहते हैं, जो उन्हें हमेशा याद रहे।