IANS

हरियाणा : लाखों युवाओं के कौशल विकास में सहायता देगा यूथ4वर्क

चंडीगढ़, 3 मई (आईएएनएस)| हरियाणा में उच्च शिक्षा विभाग के लाखों युवाओं के कौशल विकास में मदद करने और उन्हें रोजगार हासिल करने में सहायता देने के लिए हरियाणा सरकार के उच्च शिक्षा विभाग और यूथ4वर्क ने समझौता किया है।

इस समझौते के तहत हरियाणा में प्रत्येक वर्ष उच्च शिक्षा हासिल करने वाले इन दो लाख छात्रों को नई तकनीक और डिजिटल माध्यम के उपयोग से नि: शुल्क कौशल परीक्षण और अपने कौशल प्रोफाइल को ऑनलाइन माध्यम से प्रदर्शित करने में सहायता प्रदान की जाएगी। यूथ4वर्कडॉटकॉम इन छात्रों के आकलन करने में, ऑनलाइन शिक्षण इंटर्नशिप और रोजगार के अवसरों को प्राप्त करने में सक्षम करेगा।

डीटीई (तकनीकी शिक्षा निदेशक) और यूथ4वर्क के बीच हुए इस समझौते से सभी मान्यता प्राप्त संस्थानों में प्रथम वर्ष से अंतिम वर्ष के बीच पढ़ रहे प्रत्येक छात्र को लाभ प्राप्त होगा।

यूथ4वर्क अब तक भारत और दुनिया भर से 30 लाख युवाओं का परीक्षण और प्रोफाइल निर्माण कर चुका है।

यूथ4वर्क के सीईओ रचित जैन ने कहा, भारतीय संस्थानों में कौशल की कोई कमी नहीं है। लेकिन भारत में हर छात्र के लिए सबसे बड़ी चुनौती यह है कि वह अपनी प्रतिभा की पहचान नहीं कर पाता है और न ही उसे दुनिया के सामने प्रदर्शित कर पाता है। हम अगले 18 महीनों में भारत के कई राज्यों के एक करोड़ युवाओं की प्रोफाइलिंग करने में मदद करेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close