IANS

हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री 16.5 फीसदी बढ़ी

नई दिल्ली, 3 मई (आईएएनएस)| प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने वित्त वर्ष 2018-19 के पहले महीने (अप्रैल) में बिक्री में 16.5 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है और कुल 6,94,022 वाहनों की बिक्री की।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने नए वित्त वर्ष की शुरुआत बिक्री में दोहरे अंकों में वृद्धि दर के साथ की है। साल 2017 के अप्रैल में कंपनी ने कुल 5,95,706 वाहनों की बिक्री की थी।

बयान में कहा गया कि समीक्षाधीन माह ने कंपनी ने ऑफ्टर-सेल्स सर्विस में नए कीर्तिमान की शुरुआत की है और देश भर में जेन्यूइन पुर्जो की आपूर्ति के लिए ई-कॉमर्स पोर्टल (डब्ल्यूडब्ल्यूडल्ब्यू एचजीपीमार्ट डॉट कॉम) शुरू किया है।

कंपनी ने बताया कि पिछले वित्त वर्ष (2017-18) के अंतिम महीने मार्च (2018) में कंपनी ने अब तक सर्वाधिक मासिक बिक्री कुल 7,30,473 वाहनों की थी, जबकि 2017 के सितंबर में भी कंपनी ने 7,20,739 वाहनों की बिक्री की थी। कंपनी का कहना है कि वह एकमात्र दोपहिया कंपनी है जिसने किसी माह में 7 लाख से अधिक वाहनों की बिक्री की है।

कंपनी ने कहा, इस साल मॉनसून सामान्य रहने का अनुमान लगाया गया है और कंपनी कई नए उत्पाद भी बाजार में उतारने वाली है इसलिए हीरो मोटोकॉर्प को भरोसा है कि आनेवाले महीनों में वृद्धि दर में तेजी बरकरार रहेगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close