IANS
संवेदनशील सूचना हासिल करने पर कंपनी, पत्रकार पर केस दर्ज
नई दिल्ली, 3 मई (आईएएनएस)| केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने एयर वन एविएशन प्राइवेट लिमिटेड और इसके मुख्य सुरक्षा अधिकारी प्रसून रॉय और पत्रकार उपेंद्र रॉय के खिलाफ राष्ट्रीय महत्व के क्षेत्र से अति संवेदनशील सूचनाएं हासिल करने को लेकर मामला दर्ज किया है।
यह जानकारी सीबीआई के एक अधिकारी ने गुरुवार को दी। इस सिलसिले में एजेंसी ने गुरुवार को दिल्ली, नोएडा, लखनऊ और मुंबई में आठ जगहों पर छापेमारी की।
सीबीआई ने अपनी प्रथम जांच रिपोर्ट (एफआईआर) में कुछ अज्ञात लोक सेवकों का नाम भी दर्ज किया है।
अधिकारी ने बताया कि प्रसून रॉय और उपेंद्र राय के साथ-साथ कुछ लोक सेवकों और अन्य लोगों से सीबीआई ने यहां अपने मुख्यालय में पूछताछ की।
सीबीआई उनके खिलाफ संदिग्ध वित्तीय लेन-देन के आरोपों की जांच कर रही है।