एनसीआर के पर्यावरण मंत्रियों की बैठक बुलाए केंद्र : हुसैन
नई दिल्ली , 2 मई (आईएएनएस)| दिल्ली के पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन ने बुधवार को केंद्र सरकार से दिल्ली में वायु प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) से संबंधित राज्यों के पर्यावरण मंत्रियों और इससे संबंधित विभागों की बैठक बुलाने का आग्रह किया है।
केंद्रीय पर्यावरण मंत्री हर्षवर्धन को लिखे पत्र में उन्होंने कहा, बायो-मास, उद्योगों, वाहनों के धुएं, निर्माण व ढहाने की गतिविधियां, लैंडफिल साइट्स का चुनाव इत्यादि चीजों से होने वाले प्रदूषण की समस्याओं को सुलझाने के लिए पर्यावरण मंत्रियों और अन्य एजेंसियों को एकसाथ आने की जरूरत है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के वैश्विक वायु प्रदूषण डाटा के हवाले से हुसन ने जोर देकर कहा, मौजूदा समस्या हम सब के लिए गंभीर चिंता का विषय है।
डब्ल्यूएचओ की रपट में बताया गया है कि विश्व के 15 सबसे प्रदूषित शहरों में से 14 भारत के शहर हैं।