IANS

एशिया प्रशांत क्षेत्र के ज्यादातर संगठन एआई लगा रहे : सीगेट

नई दिल्ली, 2 मई (आईएएनएस)| एशिया प्रशांत क्षेत्र के सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) पेशेवरों का मानना है कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) एप्लिकेशंस से उत्पादकता और व्यावसायिक प्रदर्शन संचालित होगा।

वैश्विक डेटा स्टोरेज कंपनी सीगेट टेक्नॉलजी के नए शोध से यह जानकारी मिली है।

‘डेटा पल्स : कृत्रिम बुद्धिमत्ता की संभावित क्षमता को बढ़ाना’ रिपोर्ट में कहा गया कि लेकिन पेशेवरों का यह भी मानना है कि उनके आईटी बुनियादी ढांचे में आगे निवेश की आवश्यकता है, ताकि उन्हें एआई का उपयोग करने में सक्षम बनाया जा सके।

यह शोध बुधवार को जारी किया गया, जिसमें यह भी बताया गया है कि भारत में एआई की तैनाती सबसे अधिक हो रही है।

सीगेट टेक्नॉलजी के उपाध्यक्ष (वैश्विक बिक्री और बिक्री परिचालन) बीएस तेह ने कहा, विश्लेषकों, प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनियों और वैचारिक नेतृत्व ने समान रूप से यह चर्चा की है कि जो कंपनियां एआई की तैनाती करेगी, उन्हें प्रतिस्पर्धा में महत्वपूर्ण बढ़त हासिल होगी।

इस शोध में ऑस्ट्रेलिया, चीन, भारत, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया और ताइवान के 600 से ज्यादा वरिष्ठ आईटी पेशेवर प्रतिभागियों को शामिल किया गया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close