IANS

तमिलनाडु : मुख्यमंत्री को कावेरी प्रबंधन बोर्ड के गठन की उम्मीद

नई दिल्ली, 2 मई (आईएएनएस)| तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई.पलनीस्वामी ने बुधवार को उम्मीद जताई कि केंद्र सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का पूरी तरह क्रियान्वयन करेगा और कावेरी प्रबंधन बोर्ड (सीएमबी) तथा कावेरी नियामक प्राधिकरण (सीआरए) के गठन का कार्य करेगा।

उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि सीएमबी व सीआरए के प्रस्ताव सर्वोच्च न्यायालय में गुरुवार को पेश किए जाने वाले मसौदा योजना में शामिल होंगे।

पलनीस्वामी यहां महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्षगांठ की योजना बनाने से संबंधित समिति की बैठक में आए थे। उन्होंने कहा कि अगर वह प्रधानमंत्री से मिलने का मौका पाते हैं तो वह उनके समक्ष तमिलनाडु का पक्ष रखेंगे।

इस बीच रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने मदुरै में संवाददाताओं से कहा कि केंद्र जल्द ही फैसला लेगा और लोगों से धीरज रखने को कहा।

उन्होंने कहा कि केंद्र सीएबी के गठन का एकतरफा फैसला नहीं ले सकता, क्योंकि केंद्र को इससे जुड़े राज्यों से सलाह लेनी है और ऐसा फैसला करना है, जो सभी को स्वीकार्य हो।

द्रमुक कार्यकर्ताओं ने रामनाथपुरम में सीतारमण को काले झंडे दिखाए। सीतारमण वहां एक आधिकारिक कार्यक्रम में शामिल होने गई थीं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close