तमिलनाडु : पिता की शराब की लत ने बेटे की जान ली
चेन्नई, 2 मई (आईएएनएस)| तमिलनाडु के तिरुनेलवेल्ली जिले में एक युवक ने अपने पिता की शराब पीने की आदत से परेशान होकर बुधवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने इस बात की जानकारी दी। अपने सुसाइड नोट में 18 वर्षीय एम. दिनेश ने कहा कि वह अपने पिता की शराब पीने की लत से परेशान है और कई बार उनसे शराब छोड़ने का अनुरोध कर चुका है लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ। इसके कारण परिवार की वित्तीय हालत काफी खराब हो गई।
दिनेश ने अपने सुसाइड नोट में कहा कि उसके पिता को उसके अंतिम संस्कार में भाग नहीं लेने दिया जाना चाहिए।
युवक ने यह भी लिखा कि लोग उसकी आत्महत्या पर ध्यान देने के बजाए तमिलनाडु में शराब की दुकानों को बंद कराने की ओर ध्यान दें और अगर ऐसा नहीं हुआ तो उसकी आत्मा इन दुकानों को बंद कराएगी।
इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए पीएमके नेता अंबुमणी रामदॉस ने कहा कि राज्य सरकार को राज्य में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगा देना चाहिए।
मत्स्य पालन मंत्री डी. जयकुमार ने कहा कि राज्य में एक हजार शराब की दुकानें बंद करा दी गई हैं। उन्होंने कहा कि शराब की समस्या का समाधान तभी किया जा सकता है जब लोग खुद ही इसे पीना छोड़ दें।