IANS
दिल्ली में 100 बिस्तरों वाले अस्पताल को मंत्रिमंडल की मंजूरी
नई दिल्ली, 2 मई (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में 100 बिस्तरों वाले एक अस्पताल के निर्माण को मंजूरी दे दी।
इसकी अनुमानित लागत 95 करोड़ रुपये होगी। केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यहां संवाददाताओं से कहा कि अस्पताल का निर्माण पश्चिमी दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में होगा।
उन्होंने कहा, नजफगढ़ के आसपास 73 गांव हैं, जिनकी जनसंख्या करीब 13.65 लाख है, लेकिन आसपास कोई अच्छा अस्पताल नहीं है।
मंत्री ने कहा कि अस्पताल में मेडिसिन, स्त्री रोग, पेडियाट्रिक, सर्जरी व ब्लड बैंक व दूसरी सुविधाएं होंगी।