इंडियन मोटरसाइकिल ने रोडमास्टर एलीट उतारा, कीमत 48 लाख रुपये
नई दिल्ली, 2 मई (आईएएनएस)| अमेरिका की पहली मोटरसाइकिलल कंपनी इंडियन मोटरसाइकिल ने बुधवार को भारतीय बाजार में अपनी प्रीमियम टूरिंग मशीन इंडियन रोडमास्टर एलीट लांच किया, जिसकी कीमत 48 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है।
इस मोटरसाइकिल पर ड्यूअल टोन कैंडी पेंट किया गया है तथा टैंक पर असली 23 कैरेट सोने से पत्ते की बैजिंग की गई है। इस मोटरसाइकिल में 7 इंच का राइड कमांड सिस्टम दिया गया है, जो ब्लूटूथ ऑडियो, नेविगेशन, वाहन की जरूरी सूचनाएं और स्ल्पिट स्क्रीन फीचर से लैस है। यहां एक रंगारंग समारोह में कंपनी के कंट्री हेड और प्रबंध निदेशक पंकज दूबे ने इस लक्जरी मोटरसाइकिल के पहले खरीदार स्वर्णजीत सिंह बजाज को वाहन की चाबी सौंपी।
दूबे ने इस मौके पर कहा, इंडियन रोडमास्टर एलीट प्रामाणिकता की समृद्ध विरासत, बढ़िया हस्तनिर्मित गुणवत्ता और प्रसिद्ध अमेरिकी भावना का प्रतीक है। टैंक पर 23 कैरेट सोने से पत्ते की बैजिंग इस उत्पाद की विशिष्टता को चिन्हित करती है। हमें इस विशिष्ट मशीन की चाबियों को भारत में इंडियन रोडमास्टर एलीट के पहले मालिक को देते हुए गर्व हो रहा है।