Main Slideउत्तराखंड

किसानों को दो महीने के भीतर मिलेगा मुआवजा, सितारगंज में बनेगा नया बसअड्डा

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने की शक्तिफार्म में 108 इमरजेंसी सेवा चलाने की घोषणा

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने राज्य में रोजवेज सेवा और किसानों की हालत को सुधार ने किए अहम फैसला लिया है। उत्तराखंड सरकार ने राज्यों पिछले दिनों आई अतिवृष्टि से जिन किसानों की फसल नष्ट हुई थी, उन्हें दो माह के भीतर मुआवजे का भुगतान करने का आदेश दिया है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को शक्तिफार्म (टैगोर नगर), उधमसिंहनगर के दुर्गा पूजा मंदिर प्रांगण में 07 करोड़ 60 लाख 41 हज़ार रूपए की लागत के शक्तिफार्म से तीनपानी मार्ग का शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने भूमि विनियमितीकरण वर्ग-4, वर्ग-8, वर्ग-20 की भूमि की विनियमितीकरण कर 24 पात्र लोगों को भूमिधरी अधिकार प्रदान किए।

इस मौके पर जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा,” राज्य सरकार ने पिछले एक वर्ष में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया है, ताकि लोगों को पारदर्शी सुशासन मिल सके। ऊर्जा विभाग के राजस्व में बढ़ोत्तरी हुई है, आने वाले साल में ऊर्जा से 300 करोड़ रूपए का मुनाफा कमाएंगे।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि रोडवेज को घाटे से उबारने के उपाय किए जा रहे है। इस वर्ष सरकार को खनन से 400 करोड़ रूपए का राजस्व प्राप्त हुआ है, अगले वर्ष इसे बढ़ाकर 800 करोड़ किया जाएगा। इसके लिए ब्लाॅक व जिलास्तर पर गोष्ठियां आयोजित की जाएंगी, उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत व सुझाव 1905 नंबर पर दर्ज करा सकते हैं।

 

मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील कि की जिनकी भूमि का विनियमितीकरण किया जाना है, वह 19 अगस्त, 2018 तक करा लें। भूमि का विनियमितीकरण वर्ष 2,000 के सर्किल रेट पर किया जा रहा है, उसके बाद यह वर्तमान सर्किल रेट पर किया जाएगा।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सिरसा से शक्तिफार्म तक 13 किमी की सड़क बनाने, सूखी नदी में पुल निर्माण, गोठा में दो किमी की सड़क निर्माण, सितारगंज मे बस अड्डा निर्माण और शक्तिफार्म मे 108 इमरजेंसी सेवा चलाने की घोषणा की।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close