IANS

इस्लामाबाद में नया अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा उद्घाटित

इस्लामाबाद, 1 मई (आईएएनएस)| पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी ने मंगलवार को पहली वाणिज्यिक उड़ान उतरने के साथ नवनिर्मित इस्लामाबाद अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे का उद्घाटन किया।

पाकिस्तानी मीडिया रपटों में बताया गया है कि नागरिक विमानन प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहली घरेलू वाणिज्यिक उड़ान कराची से आनेवाली पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) की थी, जो यहां सुबह 11 बजे उतरी। वहीं, नए हवाईअड्डे से पीआईए की एक और उड़ान कराची के लिए 12.30 बजे प्रस्थान कर गई।

नए हवाईअड्डे का पूरा संचालन गुरुवार को शुरू होगा। यह जीरो पॉइंट इस्लामाबाद से 20 किमी और रावलपिंडी के सदर से 25 किमी की दूरी पर है और पाकिस्तान का सबसे बड़ा हवाईअड्डा है। इसे पहले चरण में सालाना 1.5 करोड़ यात्रियों की सुविधा के लिए तैयार किया गया है, जो इसके विस्तार के बाद 2.5 करोड़ यात्रियों के लिए हो जाएगा।

डॉन ऑनलाइन की रपट में कहा गया है कि बेनजीर भुट्टो अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (बीबीआईए) से सभी वाणिज्यिक और वीआईपी उड़ानों को नए हवाईअड्डे पर ले जाया जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close