आइडिया ने 6 प्रमुख बाजारों में वीओएलटीई सेवाएं शुरू की
नई दिल्ली, 1 मई (आईएएनएस)| देश के प्रमुख दूरसंचार सेवा प्रदाताओं में से एक आइडिया सेलुलर ने छह प्रमुख बाजारों -महाराष्ट्र एवं गोवा, गुजरात, केरल, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश एवं तेलंगाना, मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़- में अपनी वीओएलटीई सेवाएं (वॉईस ओवर एलटीई) प्रारंभ की हैं।
इन बाजारों में आइडिया ग्राहक दो मई से वीओएलटीई टेक्नॉलॉजी का उपयोग कर सकेंगे। कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि आइडिया वीओएलटीई 4जी वीओएलटीई नेटवर्क पर हाई डेफिनिशन वॉइस सेवा देती है, जो बैकग्राउंड नॉइज कम कर स्टैंडर्ड वॉइस कॉल की तुलना में ज्यादा प्राकृतिक वॉइस प्रदान करता है। यह तीव्र कॉल कनेक्शन एवं बैटरी का बेहतर यूटिलाइजेशन भी प्रदान करता है।
बयान में आगे कहा गया है कि इसके द्वारा ग्राहक वॉईस कॉल पर रहते हुए बिना रुकावट 4जी इंटरनेट का अनुभव ले सकते हैं। आइडिया वीओएलटीई के द्वारा ग्राहक जब भी 4जी नेटवर्क से बाहर जाते हैं, तो वे सिंगल रेडियो वॉइस काल कॉन्टिनुइटी (एसआरवीसीसी) के द्वारा अपने आप 3जी, 2जी नेटवर्क से जुड़ जाते हैं, जिससे कॉल कनेक्टिविटी लगातार बनी रहती है।
कंपनी ने कहा कि ग्राहक आइडिया की वीओएलटीई सेवा द्वारा सभी मोबाइल और लैंडलाइन नेटवर्क पर कॉल कर सकेंगे।
आइडिया सेलुलर के मुख्य विपणन अधिकारी शशि शंकर ने कहा, आइडिया वीओएलटीई को लांच करना ग्राहकों को डिजिटली कनेक्ट करने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। यह आइडिया की मोबिलिटी की यात्रा में बड़ी उपलब्धि है। हमारा उद्देश्य नई टेक्नॉलजी द्वारा अपने ग्राहकों को बेहतर एवं श्रेष्ठ कॉल गुणवत्ता प्रदान करना है।
शंकर ने आगे कहा, आइडिया कई हैंडसेट निमार्ताओं के साथ साझेदारी कर रहा है, ताकि बाजार में आइडिया वीओएलटीई सक्षम डिवाइसेस हर जगह उपलब्ध हो सकें।