सरकार ने अप्रैल तक 2.7 करोड़ टन गेहूं खरीदा
नई दिल्ली, 1 मई (आईएएनएस)| केंद्र सरकार ने अप्रैल के अंत तक कुल 2.7 करोड़ टन गेहूं की खरीद की है, जबकि सरकार ने वित्त वर्ष 2018-19 के रबी मौसम में कुल 3.2 करोड़ टन गेहूं खरीदने का लक्ष्य रखा है।
आधिकारिक आंकड़ों में गुरुवार को यह जानकारी दी गई। खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग ने एक बयान में कहा, 30 अप्रैल तक क्रमश: 1.15 करोड़ टन और 79 लाख टन गेहूं की खरीद प्रमुख गेहूं उत्पादक राज्य पंजाब और हरियाणा से की है। दोनों राज्यों में वित्त वर्ष 2017-18 की तुलना में अधिक खरीद की गई।
विभाग ने मध्य प्रदेश से 47 लाख टन, उत्तर प्रदेश से 17 लाख टन और राजस्थान से 9.46 लाख टन गेहूं की खरीदारी की।
विभाग के मुताबिक, अप्रैल के अंत तक कुल खरीद 2.7 करोड़ टन रही, जबकि वित्त वर्ष 2017-18 की समान अवधि में यह 2.4 करोड़ टन थी। पिछले वित्त वर्ष में कुल 3.08 करोड़ टन गेहूं की सरकारी खरीद की गई थी।