केरल : परिवहन प्रबंध निदेशक ने निभाई कंडक्टर की भूमिका
तिरुवनंतपुरम, 1 मई (आईएएनएस)| केरल राज्य सड़क परिवहन निगम(केएसआरटीसी) के प्रबंध निदेशक तोमिन थचनकेरी ने मई दिवस पर मंगलवार को लंबी दूरी की एक बस में कंडक्टर का काम किया।
थचनकेरी ने कहा, उन्होंने यह कदम राज्य के स्वामित्व वाले निगम में हो रहे घाटे के प्रत्येक कारणों को समझने के लिए उठाया है, ताकि वह इसे खतरे से बाहर करने के लिए योजना बना सकें।
कंडक्टर की वर्दी पहने थचनकेरी ने कहा, मेरे निगम के महत्वपूर्ण भागों की जिम्मेदारी चालक और कंडक्टर निभाते हैं, जिनकी संख्या 32,000 है। इसलिए मैंने सोचा कि मैं कंडक्टर बन जाऊं।
गुरुवयूर जाने वाली यह बस तिरुवनंतपुरम में आधी भरी हुई थी। बस के यात्री एक वरिष्ठ अधिकारी से टिकट लेकर आश्चर्यचकित थे। थचनकेरी इस बस से थिरुवाला तक यात्रा करेंगे।
उन्होंने कहा, मैं जल्द ही चालक बनूंगा। मैंने लाइसेंस के लिए पहले ही आवेदन कर दिया है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक थचनकेरी को दो सप्ताह पहले केएसआरटीसी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।