IANS

उत्तर, दक्षिण कोरिया ने सीमा से लाउडस्पीकर हटाने शुरू किए

सियोल, 1 मई (आईएएनएस)| उत्तर व दक्षिण कोरिया ने मंगलवार को अपनी सीमाओं पर प्रचार के लिए लगे लाउडस्पीकर हटाने शुरू कर दिए। बीते महीने दोनों देशों के नेताओं के बीच हुई ऐतिहासिक शिखर बैठक में हुए समझौते के तहत सीमा से लाउडस्पीकरों को हटाया जा रहा है।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, दक्षिण कोरियाई अधिकारियों ने लाउडस्पीकरों को हटा दिया। इन्हें पाजू में उत्तर कोरिया पर मनोवैज्ञानिक युद्ध के प्रचार के लिए लगाया गया था।

दक्षिण कोरिया ने दुष्प्रचार प्रसारण को रोकने का फैसला किया है। इस प्रचार में उत्तर कोरियाई शासन के खिलाफ खबरें, संदेश व के-पॉप संगीत शामिल हैं। दक्षिण कोरिया का यह कदम शिखर बैठक के समझौते के तहत मित्रता के संकेत के तौर पर है।

दक्षिण कोरियाई रक्षा अधिकारियों ने कहा कि उत्तर कोरिया ने भी अपने लाउडस्पीकरों को हटाना शुरू कर दिया है।

दक्षिण व उत्तर कोरिया 27 अप्रैल को शिखर बैठक के दौरान सभी तरह के शत्रुतापूर्ण कृत्यों को खत्म करने पर सहमत हुए हैं, जिसमें प्रचार के लाउडस्पीकर्स हटाना भी शामिल हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close