IANS

बप्पी लाहिड़ी लंदन वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड द्वारा सम्मानित

मुंबई, 1 मई (आईएएनएस)| दिग्गज बॉलीवुड संगीतकार बप्पी लाहिड़ी को उनके प्रसिद्ध गीत ‘जिम्मी जिम्मी आजा अजा’ के साथ वैश्विक संगीत में अपने योगदान के लिए लंदन के वल्र्ड बुक ऑफ रिकॉर्डस द्वारा सम्मानित किया गया है।

बप्पी ने मीडिया को बताया, यह लगभग पांच दशकों और 600 से अधिक फिल्मों व अनगिनत प्रशंसा वाली एक लंबी यात्रा रही है। लेकिन जिम्मी जिम्मी के बारे में कुछ खास है। यह दुनिया के हर हिस्से में फॉलो किया गया है। इस तरह के प्यार से मेरी आंखों में आंसू आ जाते हैं। यह मेरे प्रशंसकों का प्यार है, जो मुझे आगे बढ़ाता रहता है।

मूल रूप से 1982 की फिल्म ‘डिस्को डांसर’ में मिथुन चक्रवर्ती पर चित्रित ‘जिम्मी जिम्मी आजा आजा’ का अनुवाद रूसी और चीनी में किया गया है और यह एडम सैंडलर के ‘यू डू नॉट मेस विद जोहन’ मूल गाने का हिस्सा रहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close