साधारण लोगों के सपनों को पूरा करने की पहल ‘मुथूट ब्लू लीग ऑफ ड्रीम्स’
नई दिल्ली, 1 मई (आईएएनएस)| मुथूट पप्पाचन कंपनी द्वारा शुरू की गई एक राष्ट्रव्यापी खेल पहल ‘मुथूट ब्लू लीग ऑफ ड्रीम्स’ का लक्ष्य उन साधारण लोगों के असाधारण सपनों को पूरा करना है, जो भले ही सड़कों पर रहकर जीवन की कड़ी चुनौतियों का सामना कर रहे हों, लेकिन क्रिकेट के लिए उनका जुनून सामान्य नहीं है।
इस लीग में शामिल होने वाली टीमों के लिए वोटिंग प्रक्रिया शुरू हो रही है।
इस वोटिंग प्रक्रिया के बाद चुनी जाने वाली चार टीमों को जहीर खान, ब्रेट ली, हर्शल गिब्स और जोंटी रोड्स जैसे दिग्गजों के साथ खेलने का मौका मिलेगा।
इस लीग के लिए पिछले तीन सप्ताहों में 1000 प्रविष्टियां आ चुकी हैं। इसमें तमिलनाडु से सबसे अधिक 461 प्रविष्टियां आई हैं। इसके बाद आंध्र प्रदेश से 188, केरल से 88, राजस्थान और महाराष्ट्र से 47, दिल्ली से 44 और उत्तर प्रदेश से 43 प्रविष्टियां आई हैं।
‘मुथूट ब्लू लीग ऑफ ड्रीम्स’ अभियान के दूसरे संस्करण का आयोजन 12 अप्रैल से शुरू हो चुका है। इसके जरिए मुथूट पप्पाचन कंपनी ने क्रिकेट के लिए प्रेम और जुनून रखने वाले साधारण लोगों के सपने पूरे करने के लिए एक मंच तैयार किया है।
लीग में पसंदीदा टीम के समर्थन के लिए वोटिंग प्रक्रिया चार मई तक जारी रहेगी।