VIDEO : अमीर खुसरो के वीडियो सॉन्ग को अश्लील बताते हुए सोना मोहापात्रा को धमकी भरा नोटिस
मुंबई। सूफी गीत के लिए कोई सिंगर मुश्किलों में भी पड़ सकता है, इसके बारे में सोचना बेतुका लग सकता है, लेकिन गायिका सोना मोहापात्रा के साथ ऐसा ही कुछ हुआ है। आइए जानते है क्या है पूरा मसला–––––
अमीर खुसरो का एक गीत गाना सिंगर सोना मोहापात्रा के लिए महंगा साबित हो सकता है। उन्हें इसके लिए धमकियां मिल रही हैं। सोना ने ट्विटर पर मुंबई पुलिस से गुहार लगाते हुए बताया कि मदारिया सूफी फाउंडेशन ने उन्हें एक गाना गाने के लिए धमकी भरा मेल किया है। सोना ने हाल ही में लाल परी मस्तानी एल्बम से तोरी सूरत गाना रिलीज किया है। ये सूफी गाना अमरी खुसरो ने अपने मुर्शद निजामुद्दीन औलिया के लिए लिखा था।
Dear @MumbaiPolice I have received a threatening notice from the Madariya Sufi Foundation to remove my music video Tori Surat from all communication mediums. They claim that the video is vulgar,will flare communal tensions.I need to know whom to write in my response to at ur end
— SONA (@sonamohapatra) 30 April 2018
The Madariya foundation along with the agreement of the Nizamuddin Dargah have an issue with the description of my Tori Surat music video, “earthy incarnations of the feminine Divine” & with “a sleeveless dress and body exposing dancers”. Basically with everything woman & free.
— SONA (@sonamohapatra) 30 April 2018
Dear @MumbaiPolice the Madariya Sufi foundation claims to work for Sufism,peace & universal brotherhood in their threatening notice to me. I ask you & #India ,what about the ‘sisterhood’?Why is it that in this day & age the women expected to cover up, not sing or dance in public
— SONA (@sonamohapatra) 30 April 2018
सोना मोहापात्रा ने सोमवार को ट्विटर पर मुंबई पुलिस को टैग कर के बताया कि उन्हें धमकियां मिल रही हैं। सोना ने लिखा, ‘मुंबई पुलिस, मुझे मदारिया सूफी फाउंडेशन से धमकी भरा नोटिस मिला है जिसमें मुझे अपना म्यूजिक वीडियो तोरी सूरत हर जगह से हटाने के लिए कहा गया है। उनका कहना है कि वो वीडियो अश्लील है, इससे संप्रादायिक तनाव भड़क जाएगा।’
The earthy incarnations of the feminine divine ?https://t.co/CzhoCgVkZ6
)If this offends you, then please go live in your pre-historic cave. )
— SONA (@sonamohapatra) 1 May 2018
सोना ने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि मदारिया सूफी फाउंडेशन ने उन्हें नियमित अपराधी कहा और बोला कि उनका पांच साल पुराना वीडियो ‘पिया से नैना’ भी इस्लाम का अपमान करता है क्योंकि उन्हें बदन दिखाते हुए कपड़े पहने हैं। उन्होंने आगे लिखा कि मदारिया सूफी फाउंडेशन शांत और भाईचारे की बात करता है लेकिन बहनचारे की बात कौन करेगा? सोना ने मुंबई पुलिस से पूछा कि वो किसे इस बात की शिकायत करें।
We have followed you. Request you to inbox your number. We will look into this on priority.
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) 30 April 2018