एमसीएक्स का मुनाफा चौथी तिमाही में 56 फीसदी बढ़ा
मुंबई, 29 अप्रैल (आईएएनएस)| देश के सबसे बड़े वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (एमसीएक्स) ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में उसका मुनाफा 56.39 फीसदी बढ़ा।
एमसीएक्स ने एक बयान में कहा, एक्सचेंज का शुद्ध मुनाफा 31 मार्च 2018 को समाप्त हुई तिमाही में 34.14 करोड़ रुपये दर्ज किया गया जोकि पिछले साल की समान अवधि के शुद्ध मुनाफा 21.83 करोड़ रुपये से 56.39 फीसदी अधिक है।
एक्सचेंज की कुल आय समीक्षाधीन तिमाही में पिछले साल की समान अवधि के 86.99 करोड़ रुपये से 11 फीसदी बढ़कर 96.58 करोड़ रुपये हो गई।
एमसीएक्स के प्रबंध निदेशक व सीईओ म्रुगंक परांजपे ने कहा, वित्त वर्ष 2017-2018 की अंतिम तिमाही में हमारा प्रदर्शन सभी कमोडिटी सेगमेंट में अच्छा रहा है।
हालांकि पूरे वित्त वर्ष 2017-18 में शुद्ध मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 14.41 फीसदी घटकर 108.36 करोड़ रुपये रहा।