कान्स फिल्मोत्सव यौन उत्पीड़न हॉटलाइन शुरू करेगा
कान्स (फ्रांस), 29 अप्रैल (आईएएनएस)| कान्स फिल्म फस्टिवल के आयोजकों ने कार्यक्रम के दौरान यौन उत्पीड़न की घटनाएं रोकने के उद्देश्य से महिलाओं के लिए हेल्पलाइन नंबर शुरू करने का निर्णय लिया है।
इस कार्यक्रम के दौरान हार्वे विंस्टीन पर चार महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न करने का कथित आरोप लगा था, जिसके बाद हेल्पलाइन शुरू करने का निर्णय लिया गया।
‘टेलीग्राफ डॉट को डॉट यूके’ ने फ्रांस की लिंग समानता मंत्री मार्लीन शियाप्पा के हवाले से बताया कि उद्योग के लोग जब भी इस प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल में आते हैं तो उन्हें सही बर्ताव करने की चेतावनी दी जाएगी।
शियाप्पा ने कहा, हमने कान्स फिल्म फेस्टिवल के साथ साझेदारी करके यौन उत्पीड़न से निपटने के लिए यह हेल्पलाइन बनाया है। हार्वे विंस्टीन पर दुष्कर्म करने जो एक आरोप लगा है, वह यहीं की घटना बताई जा रही है।
उन्होंने यह भी कहा कि यह उपाय फिल्म इंडस्ट्री में कार्य कर रही हर महिला के लिए किया गया है।