अपनी जीतों का जश्न मना रही हैं सायना नेहवाल
नई दिल्ली, 29 अप्रैल (आईएएनएस)| आस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में आयोजित हुए राष्ट्रमंडल खेलों में दो स्वर्ण और एशियाई चैम्पियनशिप बैडमिंटन में कांस्य पदक जीतने से सायना नेहवाल बेहद खुश हैं।
अपनी इस खुशी को सायना ने रविवार को ट्विटर के जरिए साझा किया।
सायना ने इस माह राष्ट्रमंडल खेलों में बैडमिंटन की टीम स्पर्धा में और महिला एकल वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था। इसके साथ ही उन्होंने चीन के वुहान में आयोजित हुए एशियाई चैम्पियनशिप में कांस्य पदक अपने नाम किया।
अपने ट्वीट में सायना ने कहा, इस माह अपने प्रदर्शन में सुधार से काफी खुश हूं। राष्ट्रमंडल खेलों में दो स्वर्ण पदक और एशियाई चैम्पियनशिप का एक कांस्य पदक।
लंदन ओलम्पिक की कांस्य पदक विजेता सायना को एशियाई चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में शनिवार को ताइवान की ताई जु यिंग ने 45 मिनट तक चले मुकाबले में 25-27, 19-21 से मात दी।
इस मैच के बारे में सायना ने फेसबुक पर एक पोस्ट में लिखा, यिंग के खिलाफ सेमीफाइनल में मैंने अपना शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन उन्होंने अंत में अच्छा खेला। मुझे इस खिलाड़ी को हराने के लिए और भी कड़ी मेहनत करनी होगी।
पोस्ट में सायना ने इसके साथ ही अपने फीजियो क्रिस्टोफर प्रेडा और मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल का भी शुक्रिया अदा किया। इस अस्पताल में अगस्त, 2016 में सायना के घुटने की सर्जरी हुई थी।