हिमाचल में बारिश से पारा गिरा
शिमला, 29 अप्रैल (आईएएनएस)| मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में रविवार को सभी जगहों पर बारिश होने से पारे में एक से दो डिग्री तक कमी आई।
मौसम विभाग ने राज्य में बुधवार तक अलग-अलग जगहों पर गरज के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है।
राज्य में शिमला व आसपास के इलाकों में मध्यम स्तर की बारिश हुई।
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, पूरे राज्य में अच्छी बारिश की सूचना है, जिससे तापमान में कमी आई है।
शिमला में शनिवार के अधिकतम 24.1 डिग्री के मुकाबले रविवार को अधिकतम तापमान 23.9 डिग्री सेल्यिस दर्ज किया गया।
इसी तरह दिन का तापमान धर्मशाला में 29.4 डिग्री सेल्सियस, जबकि किन्नौर जिले के कल्पा में 19.6 डिग्री और उना शहर में 39 डिग्री रहा है। राज्य में उना में तापमान सबसे अधिक रहा।
राज्य में लाहौल व स्पीति जिले का केलांग सबसे ठंडा रहा। यहां न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस, जबकि अधिकतम 17.7 डिग्री दर्ज किया गया।
राज्य के पर्यटन स्थल कुफरी में 11 मिमी बारिश हुई, जबकि मंडी जिले के सरखाघाट में सबसे ज्यादा 34 मिमी बारिश दर्ज की गई।