IANS

खिलाड़ियों के लिए मेडिकल बीमा और नौकरी की मांग

नई दिल्ली, 28 अप्रैल (आईएएनएस)| अखिल भारतीय खेल परिषद (एआईसीएस) के चेयरमैन विजय कुमार मल्होत्रा ने पूर्व खिलाड़ियों के लिए नौकरियों में पांच प्रतिशत आरक्षण और मेडिकल बीमा देने की केंद्र और राज्य सरकारों, भारतीय ओलंपिक संघ (आईएओ) और राष्ट्रीय खेल महासंघ (एनएसएफ) से शनिवार को मांग की। मल्होत्रा ने यहां भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के मुख्यालय में आयोजित एआईसीएस के नौंवी बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई खिलाड़ी खेलों से संन्यास लेने के बाद मेडिकल समस्याओं का सामना कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, मैंने इस मामले को स्वास्थ्य मंत्रालय और प्रधानमंत्री के समक्ष भी उठाया है लेकिन मामला अभी तक विचाराधीन है।

एआईसीएस चेयरमैन ने राष्ट्रीय स्तर के कुछ खिलाड़ियों की दयनीय स्थिति जिन्हें ईंट-भट्टे में श्रमिक के रूप में काम करने और फुटपाथ पर फास्ट फूड स्टाल लगाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है, को उजागर करते हुए कहा कि इन्हें रोजगार देने के लिए उचित व्यवस्था की जाए।

मल्होत्रा ने डीओपीटी दिशानिर्देशों में संशोधन करने का भी केंद्र से अनुरोध किया ताकि खिलाड़ियों के लिए नौकरियों में पांच प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की जाए।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close