भारत का पहला माइंड स्पोर्ट्स लीग ‘ब्रेन ड्यूल गेम’ लांच
नई दिल्ली , 28 अप्रैल (आईएएनएस)| भारतीय महिला शतरंज खिलाड़ी और अर्जुन अवार्डी तान्या सचदेव और बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल ने शनिवार को यहां देश का पहला माइंड स्पोर्ट्स लीग ब्रेन ड्यूल गेम को लांच किया।
माइंड स्पोर्ट्स लीग सीरीज देश में अपने तरह का पहला लीग है और इसका आयोजन इस वर्ष अक्टूबर में होना है, जिसमें देश के कोने-कोने से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को शतरंज, रूमी, ई-स्पोर्ट्स और पोकर खेलने का मौका मिलेगा।
टूर्नामेंट पूरी तरह से ओपन होगा और इसमें शौकीन तथा पेशेवर दोनों तरह के लोग हिस्सा ले सकते हैं। इसके लिए प्रतिभागियों का चयन आनलाइन और आफलाइन दोनों प्रारूपों में किया जाएगा। गौरव गग्गर ब्रेन ड्यूल गेम के संस्थापक और प्रबंध निदेशक हैं जबकि कुणाल ललानी इसके सह-संस्थापक हैं।
इस अवसर पर तान्या ने कहा, यह देखकर अच्छा लग रहा है कि ब्रेन ड्यूल जैसे गेम शतरंज जैसे माइंड स्पोर्ट्स खेल को प्रोत्साहित कर रहा है। हमें अन्य खेलों से सूचनाएं प्राप्त करना होगा और इसे और अधिक आकर्षक तथा मनोरंजक बनाना होगा। एक आधारभूत टूर्नामेंट के साथ देश में नई प्रतिभा की खोज की संभावना ज्यादा है। मैं यह देखकर उत्सुक हूं कि यह स्पोर्ट्स लीग इस क्षेत्र में एक गेम चेंजर साबित होगा।
लीग का प्रारूप टीम आधार पर होगा जहां विभिन्न क्षेत्रों की टीमें राष्ट्रीय स्तर पर मुकाबला करेंगी। विजेता टीम को पांच करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा।