श्रीलंका क्रिकेट : सरकार के हस्तक्षेप से एसएलसी चुनाव स्थगित
कोलंबो, 28 अप्रैल (आईएएनएस)| श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) ने सरकार के हस्तक्षेप के बाद 19 मई को होने वाला अपना चुनाव स्थगित कर दिया है।
वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, खेल मंत्रालय का कहना है कि एसएलसी अपने चुनाव में प्रक्रिया का पालन नहीं कर रहा है। मंत्रालय के इस आरोप के बाद बोर्ड ने 19 मई को होने वाले चुनाव को स्थगित कर दिया है और अब इसे जून और जुलाई में कराने का फैसला किया है।
कार्यवाहक खेल मंत्री फैजर मुस्तफा ने एसएलसी को लिखे एक पत्र में यह आरोप लगाए हैं। हालांकि बोर्ड का दावा है कि उनसे पहले वाले खेलमंत्री डायासिरी जयसेकरा से उन्हें चुनाव आयोजित कराने की अनुमति मिल चुकी है।
क्रिकन्फो ने एसएलसी के एक अधिकारी के हवाले से कहा, पिछली आम बैठक में चुनाव समिति को नियुक्त करने का समय नहीं था और हमने उनसे पहले वाले खेल मंत्री से इजाजत मांगी थी और ये मौजूदा खेल मंत्री भी जानते थे। पूर्व खेल मंत्री जयसेकरे ने 11 अप्रैल को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।