IANS

रिलायंस जियो को 510 करोड़ रुपये का मुनाफा

मुंबई, 27 अप्रैल (आईएएनएस)| वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. (आरआईएल) की सहयोगी कंपनी रिलायंस जियो ने 510 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है।

वित्त वर्ष 2017-18 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में रिलायंस जियो का मुनाफा 504 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 7,128 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया है। कंपनी ने शुक्रवार को अपने नतीजे जारी किए हैं।

इस साल 31 मार्च तक जियो के ग्राहकों की संख्या 18.66 करोड़ थी और समीक्षाधीन अवधि में प्रति यूजर औसत राजस्व 137.1 रुपये प्रति माह रहा।

समीक्षाधीन तिमाही में वायरलेस डेटा का कुल ट्रैफिक 506 करोड़ जीबी रहा तथा कुल वॉयस ट्रैफिक 37,218 करोड़ मिनट्स रहे।

आरआईएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश डी. अंबानी ने कहा, प्रतिस्पर्धी बाजार में जियो ने मजबूत वित्तीय नतीजा दिया है, जो जियो के बिजनेस मॉडल की और हमारे ग्राहकों और भागीदारों को सबसे बेहतर मूल्य प्रदान करने की हमारी क्षमता को दर्शाता है। जियो ने दिखाया है कि वह बड़े पैमाने पर अपनी सेवाओं का विस्तार करते अपने मजबूत वित्तीय प्रदर्शन को बनाए रख सकता है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close