सैमसंग प्रीमियम खंड में शीर्ष कंपनी, एप्पल दूसरे नंबर पर
नई दिल्ली, 27 अप्रैल (आईएएनएस)| गैलेक्सी नोट 8, गैलेक्सी ए8प्लस और हाल में ही लांच एस9 और एस9प्लस की सफलता पर सवार होकर सैमसंग प्रीमियंड खंड में एक बार फिर शीर्ष कंपना बन गई है और 2018 की पहली तिमाही में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 50 फीसदी से अधिक रही।
एक नई रिपोर्ट में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई।
स्मार्टफोन बाजार के प्रीमियम खंड का आधे से ज्यादा हिस्सा सैमसंग के पास रहा और कंपनी की साल-दर-साल वृद्धि दर 16 फीसदी रही, जिसमें एस9, एस9प्लस, नोट8 और ऑनलाइन एक्सक्लूसिव गैलेक्सी ए8 प्लस की बिक्री का प्रमुख योगदान रहा।
मार्केट रिसर्च फर्म काउंटरप्वाइंट रिसर्च ने बताया कि वनप्लस 25 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर बरकरार है, जबकि एप्पल 20 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ प्रीमियम स्मार्टफोन श्रेणी में तीसरे नंबर पर है।
प्रीमियम स्मार्टफोन खंड में सैमसंग, वनप्लस और एप्पल की कुल मिलाकर बाजार हिस्सेदारी 95 फीसदी है।
सैमसंग ने गैलेक्सी एस9 और एस9प्लस को भारत में 16 मार्च को लांच किया था।