दाऊद का सहयोगी 20 वर्ष पुराने हत्या के मामले में गिरफ्तार
ठाणे (महाराष्ट्र), 27 अप्रैल (आईएएनएस)| ठाणे पुलिस ने भगोड़े माफिया डॉन दाऊद इब्राहीम कासकर के सहयोगी तारिक अब्दुल करीम परवीन को 20 वर्ष पूर्व हत्या के एक मामले में गिरफ्तार किया है।
एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। ठाणे पुलिस के जबरन उगाही रोधी शाखा ने एक खुफिया अभियान चलाकर मुंबई में परवीन को उसके ठिकाने से पकड़ा।
अभियान की अगुवाई करने वाले प्रदीप शर्मा ने कहा, हमें अपने मुखबिरों से सूचना मिली थी कि आरोपी दक्षिण मुंबई में जीटी अस्पताल के समीप अशोका शॉपिंग सेंटर के नजदीक छुपा हुआ है। इसके बाद हमारी टीम ने उसे गिरफ्तार किया।
उन्होंने कहा, पूछताछ के दौरान, परवीन ने स्वीकार किया कि उसने ठाणे जिले के मुंबरा के एक केबल ऑपरेटर मोहम्मद इब्राहीम बंग्डीवाला की हत्या की थी।
शौकत खिलजी की अगुवाई में सात लोगों के गैंग ने केबल के धंधे में प्रतिस्पर्धा की वजह से इब्राहीम की हत्या की थी।
शर्मा ने कहा कि आगे की कार्रवाई के लिए प्रवीण को मुंबई पुलिस को सौंप दिया गया है।
इस मामले के अलावा, पुलिस मार्च 1993 मुंबई सिलसिलेवार बम धमाके के संबंध में भी उसकी संलिप्तता की जांच कर रही है, जिसमें दाऊद मुख्य आरोपी है।